scorecardresearch

Ganga Dussehra: जन्म जन्मांतर से लोगों के पाप धो रही हैं गंगा, जानिए दशहरा से कैसे अलग है गंगा दशहरा

वो मां भी है..देवी भी है और जीवन दायनी भी है. गंगोत्री से निकल कर गंगा गंगासागर में विलीन हो जाती है. पतित पावनी गंगा. जिसकी हर बूंद पवित्र है और जिसकी हर लहर पर बहती है आस्था जन्म जन्मांतर के पाप धोने वाली गंगा के धरती पर आने की कहानी असाधारण है. मान्‍यता है कि गंगा दशहरा ही वो तिथि है जब भागीरथ ऋषि अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए मां गंगा को धरती पर लेकर आए थे. हालांकि बहुत से लोग दशहरा और गंगा दशहरा के बीच के अंतर को नहीं समझ पा रहे हैं. ऐसे में आचार्य जे पी सिंह और ज्योतिषाचार्य कृष्णा शर्मा हमारे साथ मौजूद हैं.

She is mother too..Goddess as well and life giver too. After leaving Gangotri, Ganga merges into Gangasagar. Patit Pavani Ganga. Whose every drop is holy and on whose every wave faith flows, the story of Ganga coming to the earth to wash away the sins of many births is extraordinary. It is believed that Ganga Dussehra is the date when Bhagirath Rishi brought Mother Ganga to earth for the salvation of his ancestors. Although many people are unable to understand the difference between Dussehra and Ganga Dussehra. In such a situation, Acharya JP Singh and Jyotishacharya Krishna Sharma are present with us.