शास्त्रों और आयुर्वेद में गंगाजल को पवित्र, शक्तिशाली और अमृत समान माना गया है. गंगा सप्तमी पर मां गंगा का पूजन, स्नान और दान धन, सुख, समृद्धि व मोक्ष दिलाता है. आर्थिक संकट दूर करने के लिए इस तिथि पर भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक विशेष फलदायी बताया गया है, जिसके लिए शाम को चांदी या स्टील के लोटे में गंगाजल व बेलपत्र डालकर शिवलिंग पर अर्पित करने की विधि है.