चारधाम में से एक धाम गंगोत्री भी है, जिसके कपाट एक दिन पहे यानी मंगलवार को पूरे विधि-विधान के साथ बंद किए गए. कपाट बंद होने के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान 'हर-हर गंगे...जय मां गंगे' के जयकारे के साथ मां गंगा की डोली को मुखबा के लिए रवाना किया गया.
The doors of Gangotri Dham were closed with full rituals on Tuesday. A large number of devotees arrived on the occasion of the closing of the doors. Watch the Video to know more.