गणपति उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में एक मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कुछ ही देर में पहुँचने वाली हैं, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. गणपति जी आज से 10 दिनों के लिए विराजमान रहेंगे. यह मंदिर दक्षिण भारत के निवासी वी. शंकर अय्यर द्वारा स्थापित किया गया था, जहाँ दक्षिण भारत के लोग भी बड़ी संख्या में आशीर्वाद लेने पहुँचते हैं. मुंबई में भी गणपति उत्सव की धूम है.