19 सितंबर को मंगलवार का दिन मंगलमय होने वाला है. वीर बजरंगी के साथ बप्पा की कृपा भक्तों पर बरसेगी. मंगलवार को गणेश चतुर्थी है और इसी दिन दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरूआत हो जाएगी. देशभर में अलग-अलग जगहों पर गणपित विराजेंगे. मुंबई समेत महाराष्ट्र में तैयारियां जोरों पर है. ईको फ्रैंडली गणपति की मूर्तियां तैयार की गई हैं. वक्त कम है लिहाजा कलाकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. पंडाल को सजाने और संवारने का काम किया जा रहा है. अलग-अलग थीम पर पंडाल सजाए जा रहे हैं. लोग अपने घरों में भी गणपति की स्थापना करेंगे.
This time there are preparations to celebrate eco-friendly Ganeshotsav in Mumbai. BMC has been asked to make eco-friendly statues. Which is also being followed. In most of the pandals, Ganapati made of sadu soil from Maharashtra is present. This time, the idol of Ganapati has been made from paper in Raja Ganesh Pandal of Elphinstone.