मुंबई के साथ साथ देश के अलग अलग हिस्सों में भी बड़े धूमधाम से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है. भगवान गणेश के भक्त अलग अलग थीम पर पंडाल सजा रहे हैं. महाराष्ट्र के वाशिम में एक गणेश मंडल ने 10 से 12 तरह की दालों का इस्तेमाल कर बप्पा की अद्भुत मूर्ति तैयार की है. करीब 100 किलो वजन वाली इस 8 फीट ऊंची मूर्ति को बनाने में 10 दिन लगे. यह इको-फ्रेंडली मूर्ति पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है. अकोला में 'स्वर्णिम धरोहर' थीम पर पंडाल सजाया गया है, जहाँ आधुनिक रसोई की चुनौतियों और पुरानी रसोई की अहमियत को दिखाया गया है.