गणपति महोत्सव की शुरुआत हो गई है, जिसमें कल यानी बुधवार को गणेश चतुर्थी से अगले 10 दिनों तक चलने वाला गणपति उत्सव शुरू होगा. यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा, जिसमें रोजाना बप्पा का श्रृंगार होगा और उन्हें मोदक का भोग लगाया जाएगा. इस बार इको-फ्रेंडली मूर्तियों की भारी मांग है. मुंबई में गणपति उत्सव को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. लालबाग के राजा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे.