scorecardresearch

Garba 2024: नवरात्रि शुरू होते ही गुजरातियों पर चढ़ा गरबा का खुमार, लोकगीतों पर जमकर थिरके लोग

Garba 2024: श्रध्दा और शक्ति का पर्व नवरात्री देशभर में भक्तिपूर्ण माहौल में शुरू हो चुका है. इस अवसर पर गुजरात अपने पारम्परिक गरबा रास के रंग में रंग चूका हैं. नवरात्री के पहले दिन से ही देशभर में माँ अम्बे के भक्त माँ की भक्ती मग्न हो चूके है. गुजरात में नवरात्री के इस पावन पर्व को भक्त डांडिया रास और गरबा खेलकर मनाते है. शहर में आयोजित इस गरबा पांडाल में गरबा डांडिया खेलने वालो की भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो माँ के भक्तो का सैलाब ही उमड़ पड़ा हो.