scorecardresearch

दान से ग्रह होंगे बलवान, श्री लक्ष्मी नारायण पूजा के बाद करें इन चीजों का दान

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की संयुक्त पूजा से दसों दिशाओं से श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. सच्चे मन से नारायण और मां लक्ष्मी का नाम जपने वालों की हर अभिलाषा पूरी हो जाती है. श्री लक्ष्मी नारायण पूजा में 1,25,000(एक लाख 25 हज़ार ) बार मंत्रों का जाप करना अनिवार्य माना गया है. मंत्र जाप के बाद पूजन, हवन और कुछ खास वस्तुओं का दान भी करते हैं.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest what to give in Daan after Lakshmi Narayan Puja.