scorecardresearch

Ganesh Utsav: कल गणेश चतुर्थी के साथ देशभर में शुरू हो रहा 10 दिवसीय गणपति उत्सव... भक्तों में जोश और भक्ति की लहर

गणेश चतुर्थी के साथ कल से 10 दिवसीय गणपति उत्सव की शुरुआत हो रही है. यह उत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा. जी एन टी गणपति उत्सव के हर रंग को देश के अलग-अलग शहरों से दर्शकों तक पहुंचाएगा. मुंबई में लालबागचा राजा के दरबार में उत्सव की जोरदार तैयारी है. इस बार लालबागचा राजा को तिरुपति बालाजी के अवतार का थीम दिया गया है. वडाला जेसीबी गणपति उत्सव ने ₹470 करोड़ का बीमा कराया है, जो इस समय चर्चा में है.