scorecardresearch

Ganesh Visarjan Niyam: 6 सितंबर को गणेश विसर्जन, बाप्पा की विदाई के समय इन बातों का रखें ध्यान, जानिए इससे जुड़े नियम

जी एंड टी विशेष कार्यक्रम में गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त और विशेष पूजा विधि पर चर्चा की गई। सभी ने एक मत से 6 सितंबर, अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन करने की बात कही। कार्यक्रम में 6 सितंबर के लिए चार शुभ मुहूर्त बताए गए. सुबह 7:36 से 9:10, दोपहर 12:19 से शाम 5:02, शाम 6:37 से रात 8:02 और रात 9:28 से 10:50 तक। विसर्जन के दौरान बप्पा को खाना बांधकर देने, हरे कपड़े में अपनी मनोकामना लिखकर बांधने, आरती करने और क्षमा याचना करने जैसे विशेष नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया।