मां काली की उपासना करने वाले भक्तों का इस दुनिया में कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. अगर आप मां काली के सच्चे भक्त हैं तो शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. अगर आपको मां काली पर संपूर्ण विश्वास है तो मां काली आपके जीवन की बाधाओं का नाश करेंगी. मां काली शक्ति सम्प्रदाय की प्रमुख देवी हैं. मां काली की पूजा उपासना से भय नाश ,आरोग्य की प्राप्ति, स्वयं की रक्षा और शत्रुओं का नियंत्रण होता है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain some measures to please Goddess Kali and the rules associated with worship.