scorecardresearch

Shirdi Sai Baba: साईं मंदिर में साल के पहले दिन चढ़ाया गया सोने का हार, बबीता टीकू ने किया है भेट

नए साल के मौके पर भक्तों ने साल के पहले दिन साईंबाबा को जमकर चढ़ावा चढ़ाया है. साईं भक्त श्रीमती बबीता टीकू ने साईंचरणों में 203 ग्राम वजन का सोने का हार भेंट किया है. इसकी कुल कीमत 13 लाख 30 हजार 348 रुपए है. उन्होंने खूबसूरत कढ़ाई वाला हार साईंबाबा के चरणों में अर्पित किया है.