उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित गोलू देवता का मंदिर अपने न्याय के लिए दूर-दूर तक मशहूर है. माना जाता है कि यहां मात्र चिट्ठी लिखकर टांगने से और सच्चे मन से प्रार्थना करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इस विश्वास को मन में लिए हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से यहां आते हैं. ये मंदिर 500 साल पुराना है. गोलू देवता का ये भव्य मंदिर दिल्ली से 400 किलोमीटर दूर और अल्मोड़ा से आठ किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ हाईवे पर मौजूद है.
Golu Devta Temple located in Almora district of Uttarakhand is popular among devotees. Watch this video to know more about this temple.