scorecardresearch

Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर से आई गुड न्यूज, आम श्रद्धालु अब गर्भगृह में कर सकेंगे दर्शन

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम आने वाले आम तीर्थयात्री अब बाबा केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में जाकर दर्शन-पूजन कर सकेंगे. दरअसल, इससे पहले मंदिर समिति पर आरोप था कि वो अपने खास और हेलिकॉप्टर से पहुंच रहे यात्रियों को 2100 रुपये की पर्ची कटवाकर दर्शन करवा रही थी. जबकि बाकी आम श्रद्धालुओं को सभा मंडप से ही बाबा केदार के दर्शन की इजाजत थी.

Common pilgrims coming to Kedarnath Dham in Uttarakhand will now be able to visit the sanctum sanctorum of Baba Kedarnath Dham and worship.