scorecardresearch

Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की उपासना से मिलती है पुण्य लाभ और संकटों से छुटकारा, जानिए पौराणिक मान्यताएं

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं, जिसका सनातन धर्म में महत्व है. मान्यता है कि त्रेता युग में इसी दिन हनुमान जी पहली बार अपने आराध्य श्रीराम से मिले थे; रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं, "प्रभु पहचानी पर गई चरना सो सुख उमा जाई नहीं बरना बुलकित तन मुख आव न बचना." द्वापर युग में भीम का अहंकार तोड़ने के लिए भी हनुमान जी ने इसी दिन एक लीला रची थी.