सावन के तीसरे सोमवार पर, गुड न्यूज़ टुडे आपको राजस्थान की धरती पर स्थित एक अनोखे शिव धाम के दर्शन करा रहा है. अलवर में अरावली की पहाड़ियों पर एक प्राचीन गुफा है, जिसे स्थानीय लोग 'छोटे अमरनाथ' के रूप में जानते हैं. इस धाम को नलदेश्वर महादेव कहा जाता है. अमरनाथ गुफा की तरह ही यहां पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है, जिसमें लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलना और करीब 350 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.