बिहार के मुजफ्फरपुर में 311 फीट लंबी कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें 60 कांवड़ियों की टोली 501 लीटर गंगा जल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम पहुंची. इस कांवड़ के निर्माण में ₹2,00,000 का खर्च आया और इसे 10 कारीगरों ने आठ दिनों में तैयार किया. यह यात्रा साल 2019 से लगातार निकाली जा रही है.