scorecardresearch

Lalbaugcha Raja: लालबागचा राजा का 91वां साल... पहली झलक के साथ गणेश उत्सव में बिखरी भक्ति

मुंबई में गणेश उत्सव से पहले लालबागचा राजा की पहली झलक सामने आई है. यह प्रतिमा करोड़ों भक्तों की आस्था का प्रतीक है. हर साल बड़ी तादाद में भक्त श्री गणेश के दर्शन के लिए यहाँ पहुंचते हैं. इस बार भी लालबाग के राजा की झलक देखते ही बनती है. बप्पा के हाथ में चक्र, सर पर आकर्षक मुकुट और बैंगनी रंग की धोती ने इस साल की प्रतिमा को खास बना दिया है. लालबागचा राजा सर्वजनम मंडल ने इस दर्शन का आयोजन किया.