scorecardresearch

नवंबर 2024 से निकले अमरनाथ यात्रा के लिए, बाबा केदारनाथ पर अर्पित करेंगे जल.. कन्याकुमारी से कर रहे हैं सफर, जानिए क्या कहते हैं

चारधाम यात्रा मार्ग पर गुड न्यूज़ टुडे की टीम की मुलाक़ात केदारनाथ जा रहे अनोखे भक्तों से हुई। एक भक्त विश्वनाथ दास, कन्याकुमारी से 18 नवंबर 2024 को पैदल यात्रा पर निकले थे, मार्ग में पैर के नाखून निकलने जैसी कठिनाइयों के बावजूद, वह केदारनाथ में जल चढ़ाने के संकल्प पर अडिग हैं। विश्वनाथ दास ने कहा कि वह दो घड़े जल लाए हैं, "एक तो मेरे लिए और एक हिंदुस्तान भारत हिंदू राष्ट्र बन जाए इसीलिए लाया हूँ"। एक अन्य भक्त, जो कोलकाता से हैं, 60वीं बार केदारनाथ यात्रा कर रहे हैं और उन्होंने यात्रा सुविधाओं में हुए सुधारों का उल्लेख किया।