सावन का पावन महीना चल रहा है और भगवान भोले शंकर की पूजा-आराधना के साथ सदियों पुरानी परंपरा के तहत कांवड़ यात्रा भी जारी है. हरिद्वार में गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों की भीड़ लगी हुई है, जहाँ सालाना कांवड़ मेला चल रहा है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों से कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंचे हैं. इस बार की कांवड़ यात्रा में सनातन के साथ-साथ देशभक्ति के रंग भी दिख रहे हैं, जहाँ कांवड़िए तिरंगा झंडा लेकर चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर से एक कांवड़िया ऐसा भी नजर आया जो 101 लीटर गंगाजल की बुग्गीनुमा कांवड़ अपने दांतों से खींचकर यात्रा पूरी कर रहा है. इस शिवभक्त का दावा है कि वो अपने दांतों से फॉर्चूनर, स्कॉर्पियो, कार और कैंटर गाड़ी भी खींच लेता है और 750 किलो वजन भी दांतों से उठा लेता है. आगरा के बाह कस्बे के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों ने भी इस बार कांवड़ उठाई है. 151 किलो वजन की कांवड़ उठाकर दोनों युवक श्रद्धा भाव के साथ दिन-रात पैदल चल रहे हैं.