साल 2025 का अंतिम चंद्रग्रहण 9:57 बजे रात से शुरू होकर 1:26 बजे रात को समाप्त होगा, जो शनि की राशि कुंभ और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा. इस दौरान राहु और चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे, सूर्य, बुध और केतु की दृष्टि चंद्रमा पर रहेगी. यह चंद्रग्रहण पितृपक्ष के दौरान हो रहा है, और इसी अवधि में 21 सितंबर को सूर्यग्रहण भी लगेगा. वर्ष 2018 के बाद पहली बार भारत के सभी हिस्सों से पूर्ण चंद्रग्रहण स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा, अगला ऐसा अवसर 31 दिसंबर 2028 को मिलेगा.