scorecardresearch

Navratri Mahanavami: नवरात्रि के नौवें दिन हुई मां मुंबा देवी की शानदार आरती, देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त

आज महानवमी है. पौराणिक मान्यताओं में नवमी का महत्व नवरात्रि के सभी दिनों में सबसे ज्यादा है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है. कहते हैं इस एक दिन की उपासना से संपूर्ण नवरात्रि पूजन का शुभ फल मिल जाता है. कहते हैं मां को जिस किसी ने भी पूरी श्रद्धा और भक्ति से आराधना कर ली. मां ने उसके सारे कष्ट दूर करके उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं.

On Mahanavami, the ninth day of Navratri, there is a flood of devotees in temples across the country. Today, a grand and divine Aarti of Mother Goddess was performed in Mumba Devi temple of Mumbai.