'पुत्रदा एकादशी' जिसे 'वैकुंठ एकादशी' भी कहते हैं. इस एकादशी के मौके पर व्रत-पूजन के साथ भगवान विष्णु की आराधना का विधान है. संतान प्राप्ति के साथ मोक्ष के लिए प्रार्थना करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. आंध्र प्रदेश के तिरुपति में 'श्रीवेंकटेश्वर मंदिर' और तमिलनाडु के त्रिचि में 'श्री रंगनाथस्वामी मंदिर' को मनमोहक तरीके से सजाया गया है. खूबसूरत फूलों के साथ शानदार लाइटिंग की गई है.