श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के साथ-साथ उनकी कर्मस्थली द्वारका में भी जन्माष्टमी का भव्य आयोजन होने जा रहा है. ब्रज में मंदिर और शहर को इस पर्व के लिए सजाया गया है. दूर-दूर से लोग कान्हा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को खास अंदाज में सजाया गया है. बाजारों में भी जन्माष्टमी की रौनक दिख रही है. इस अवसर पर पूरा ब्रज मंडल भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगा नजर आ रहा है. बांके बिहारी मंदिर में प्रभु श्री कृष्ण के लिए 108 हांड़ी मक्खन और 56 भोग, 36 व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं. बनारस के कारीगरों ने कान्हा के लिए विशेष पोशाक तैयार की है. जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का पारंपरिक ढंग से अभिषेक किया जाएगा. देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुँच रहे हैं. कुछ भक्त अपने साथ खाने-पीने का पूरा इंतजाम करके वृंदावन पहुंचे हैं और कई दिनों तक यहीं रुकने की योजना बना रहे हैं. एक भक्त ने कहा कि "हम आते नहीं हैं. बार बार हमें खुद कृष्ण जन्माष्टमी पे जन्मभूमि पर बुला लेते हैं"