scorecardresearch

Sawan-Kanwar Yatra पर भव्य तैयारी, 5 करोड़ भक्तों के लिए खास इंतजाम! देखिए

कल से पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो रही है, जिसके साथ ही कांवड़ यात्रा का भी शुभारंभ होगा. शासन और प्रशासन ने शिव भक्तों के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक, गांवों से लेकर महानगरों तक, हर मंदिर को आस्था के रंग में सजाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए जल चढ़ाने हेतु विशेष लाइनें, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग प्रवेश द्वार, पेयजल स्टॉल, स्वास्थ्य शिविर और भीड़ नियंत्रण के सभी इंतजाम किए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर में ई-पास सिस्टम लागू किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. काशी विश्वनाथ और बाबा वैद्यनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं, जिसमें स्पर्श दर्शन पर रोक, मल्टीलेयर सिक्योरिटी, सेल्फी पॉइंट्स, पंडाल व्यवस्था और डिजिटल सूचना बोर्ड शामिल हैं.