शिवरात्री के मौके पर शिव भक्त का उतसाह देखते ही बन रहा है. भोलेनाथ के भक्त अपने आराध्य का आशीर्वाद पाने के लिए सरहद पार तक पहुंच रहे हैं. 112 तीर्थयात्रियों का एक जत्था अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में मौजूद शिव के धाम कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुआ. महाशिवरात्री से पहले हर साल पाकिस्तान के कटासराज मंदिर भक्त दर्शन और पूजन के लिए जाते हैं. शिवरात्रि के मौके पर यहां खूब भीड़ देखने को मिलती है. इस बार ये सौभाग्य 112 शिव भक्तों को भी मिला है.
With a smile on their face and a dream of seeing Bhole Shankar in their heart, this group of devotees has left for Chakwal in Punjab province of Pakistan. Where exists approximately 5000 years old Katas Raj temple.