Gupt Vrindavan Dham: आपने मथुरा के साथ ही वृंदावन की रंगत भी हमेशा देखी...लेकिन आपको एक खास वृंदावन की सैर पर लिये चलते हैं. जिसका नाम है गुप्त वृंदावन. कल हमने चाय पर चर्चा के दौरान जयपुर में बन रहे भव्य और दिव्य गुप्त वृंदावन धाम का जिक्र किया था. जिसको लेकर गुड न्यूज़ टुडे एक स्पेशल सीरीज चला रहा है. गुप्त वृंदावन ना केवल आस्था का केंद्र होगा. बल्कि इस परिसर से रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे.