scorecardresearch

Guru Gochar 2025: मिथुन राशि में बृहस्पति ग्रह का प्रवेश, किन राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? जानिए

गुरु ग्रह अपनी सामान्य गति से तेज चलकर, जिसे ज्योतिष में 'अतिचारी गुरु' कहा जाता है, विभिन्न राशियों और वैश्विक घटनाओं को प्रभावित कर रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, यह गोचर भारत के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध हो सकता है; एक ज्योतिषी ने कहा, "ये नेट नेट 1 साल हम पकड़ लें तो ये बेस्ट टाइम है नरेंद्र भाई और गवर्नमेंट के लिए टु ब्रिंग इन टफ रिफॉर्म्स"। इस अवधि में पाकिस्तान के लिए कठिनाइयां और विश्व स्तर पर सरकारों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, साथ ही कुछ राशियों के लिए यह शुभ तो कुछ के लिए सतर्कता का समय है।