scorecardresearch

Guru Purnima का उल्लास: देशभर में गुरुओं की पूजा, मंदिरों और नदियों में उमड़ी भीड़

आज गुरु पूर्णिमा का पर्व देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर गुरुओं की पूजा का विशेष महत्त्व है. तमाम मंदिरों, मठों और पूजा स्थलों पर गुरु पूर्णिमा की रौनक देखते ही बनती है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महाकाल की दिव्य आरती हुई. दिल्ली के लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा पर खास पूजा अर्चना हुई. दिल्ली के एक मंदिर में गुरु के पादुका पूजन की तस्वीरें आईं. शिरडी में साईं बाबा के दरबार में भी गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के दानापुर मनेर इलाके में साईं बाबा की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई. आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में धर्म गुरु सत्य साईं बाबा की उपासना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री भी सत्य साईं बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में वहां के महंत ने गुरु पूर्णिमा मनाई. वाराणसी में भी मठों और मंदिरों में गुरु पूर्णिमा की रौनक दिखी. काशी के अवधूत भगवान रामकृष्क सेवा आश्रम में गुरु बाबा संभव राम जी का आशीर्वाद लेने हजारों लोग पहुंचे. एक श्रद्धालु ने कहा, "वेदना गुरु के कोई ज्ञान नहीं हो सकता." आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर देश के कोने कोने से श्रद्धालु गंगा, यमुना, सरयू, गोदावरी और दूसरी नदियों में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. हरिद्वार, प्रयागराज, अयोध्या और काशी में पवित्र नदियों के घाटों पर स्नान दान के लिए भक्तों का तांता लगा. शास्त्रों और धर्म ग्रंथों में गुरु की अद्भुत महिमा बताई गई है.