scorecardresearch

Guru Purnima 2025: गुरु-शिष्य परंपरा की अनूठी तस्वीर, सीएम योगी अपने गुरु की वंदना के लिए पहुंचे गोरखपुर

गोरखपुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु-शिष्य परंपरा की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली. इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु और शिष्य दोनों की भूमिका निभाई. उन्होंने अपने गुरु ए वैद्यनाथ और आदि गुरु गोरखनाथ का पूजन किया, साथ ही अपने शिष्यों और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद भी दिया. इसी अवसर पर मंदिर परिसर में 4 जुलाई से चल रही श्रीराम कथा का समापन भी हुआ. वहीं, ब्रज मंडल में मथुरा के प्रमुख तीर्थ स्थल गोवर्धन में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला.