scorecardresearch

Acchi Baat: राम भक्त हनुमान करेंगे सबका भला, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

आज के एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामभक्त हनुमान के बारे में बता रहे हैं. साथ ही वो रामकथा के बारे में बता रहे हैं. उनका कहना है कि रामकथा इतनी मंगल इसलिए है, क्योंकि आप कितनी बार भी रामकथा सुन लें, आपको कभी भी ऊबन नहीं होगी. उनका कहना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि रामकथा काफी कल्याणकारी है. राम जी की कथा कल्याण करने वाली है, लेकिन ये धीरे-धीरे असर करेगी. देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.

In today's episode, Pandit Dhirendra Shastri is telling about Rambhakt Hanuman. Along with this, he is telling about Ramkatha. He says that Ramkatha is so auspicious because no matter how many times you listen to Ramkatha, you will never get bored. They say that this is because Ramkatha is very welfare. The story of Ram ji is beneficial, but it will affect slowly. Watch Achhi Baat with Dhirendra Shastri.