हनुमान चालीसा का पाठ रामभक्त हनुमान की कृपा पाने का अचूक माध्यम है. तुलसीदास जी द्वारा लिखी हुई हनुमान चालीसा सर्वाधिक शक्तिशाली और लोकप्रिय मानी जाती है. एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि राम जी की पूजा किए बिना हनुमान चालीसा के पाठ का कोई विशेष फल नहीं मिलता है. रामभक्त हनुमान जी की पूजा से पहले राम नाम का सुमिरन जरूरी है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain proper vidhi for Hanuman Chalisa Path and much more about it.