scorecardresearch

Acchi Baat: हनुमान जी की लीला है अपरंपार, देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ

Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि हनुमान जी के आठ अद्भुत रूपों का वर्णन किया गया है. पहले रूप में लाल हनुमान के दर्शन होते हैं, जब उन्होंने सूर्य को लाल फल समझकर मुख में रख लिया था. दूसरा कारण माता सीता द्वारा सिंदूर लगाने की कथा है, जिसमें हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.