scorecardresearch

Hanuman Ji Puja: भक्ति के समर्पण की मूरत हैं हनुमान जी, धन की बाधा दूर करेंगे पवन पुत्र, ऐसे करें उपासना

ग्रहों का जीवन पर असर होता है और रंगों का भी ग्रहों से संबंध है. लाल रंग का संबंध मंगल ग्रह से है. मंगल ग्रह से अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया जा सकता है. हनुमान जी भक्ति और समर्पण की मूरत हैं, जो भक्तों के संकट में उनका साहस बनते हैं और श्री राम की भक्ति करने वाले भक्तों की ढाल बनते हैं.