महाबली हनुमान, जो लोगों के मन में बसे हैं, साध्य भी हैं और सिद्धि भी। वे बलशाली भी हैं और विनम्र भी। आठ सिद्धियों और नौ निधियों को धारण करके भी हनुमान प्रभु राम की भक्ति का प्राण नहीं भूलते। हनुमान जी सद्गुणों की खान हैं। उनकी उपासना करने वाले भक्त को संसार का कोई भी भय भयभीत नहीं कर सकता, कोई भी मुश्किल हताश नहीं कर सकती, कोई भी दुख तोड़ नहीं सकता।