संकटमोचन हनुमान की पूजा से शनि दोष से मुक्ति पाने की विधि. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लाल वस्त्र और सिंदूर चढ़ाएं. उत्तर दिशा की ओर मुंह करके नीले आसन पर बैठकर 'ओम हनुमंते नमः' का जाप करें. शनिवार को विशेष पूजा करें - स्नान के बाद मंत्र जाप, तांबे के लोटे में सिंदूर मिश्रित जल अर्पण, गुड़ का भोग और हनुमान चालीसा का पाठ. दस शनिवार तक यह क्रम जारी रखें. इस विधि से शनि दोष, कष्ट और अमंगल दूर होंगे.