scorecardresearch

Hanuman Puja: गुणों की खान हैं महाबली हनुमान, बजरंगबली की साधना से मिलेगा मोक्ष, ऐसे करें उपासना

कलियुग में हनुमान जी की उपासना से मोक्ष का रास्ता मिलता है। हनुमान जी को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है। वे सभी कलाओं में माहिर हैं। हनुमान जी की उपासना से इंसान को विशाल और उदार हृदय का वरदान मिलता है। एक उदार हृदय वाले इंसान को संसार में भरपूर यश, सम्मान और कीर्ति मिलती है। हनुमान जी बुद्धि और बल दोनों का प्रयोग करना जानते हैं।