उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर स्थित है, जहाँ भक्त चिट्ठियों में अपनी मनोकामनाएं लिखकर बजरंगबली तक पहुंचाते हैं। इस मंदिर का निर्माण बाबा नीम करोरी की प्रेरणा से हुआ, ऐसा माना जाता है, और ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल पर यहाँ आयोजन होता है। मंदिर में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है, क्योंकि 'ईश्वर अंश जीव अविनाशी'।