महावीर बजरंगबली से सिंदूर की कथा जुड़ी है. हनुमान जी को प्रसन्न करने का उत्तम उपाय सिंदूर का प्रयोग है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, श्रीहरि के अंश से इस धरती पर ईश्वर का अवतरण हुआ. त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अवतार लिया, जिनके अनन्य भक्त महावीर हनुमान बने. उन्हीं से सिंदूर की कथा जुड़ी है.