scorecardresearch

Kanwar Yatra: हरिद्वार में हाईटेक कंट्रोल रूम से कांवड़ यात्रा पर निगरानी, भीड़ प्रबंधन बना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में लाखों कांवड़ियों का तांता लगा हुआ है. दूर-दूर से श्रद्धालु माँ गंगा का जल लेकर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने हरिद्वार पहुँच रहे हैं. हर रोज़ लाखों श्रद्धालुओं के साथ सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करना प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है. इस चुनौती से निपटने के लिए हरिद्वार में एक हाईटेक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. यहाँ से भीड़ प्रबंधन के अलावा हर छोटी से छोटी चीज़ पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. ड्रोन के जरिए रियल टाइम में मॉनीटरिंग की जा रही है, जिससे घाटों और हर की पौड़ी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों की तस्वीरें बड़े स्क्रीन पर देखी जा सकती हैं. राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन भी एक बड़ी चुनौती है, खासकर उन रास्तों पर जो सीमांत राज्यों को जोड़ते हैं.