सावन की हरियाली अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. इस दिन पूजा पाठ और दान का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इससे जीवन में खुशहाली आती है. सावन का महीना देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग समय पर शुरू होता है. उत्तर भारत में पूर्णिमांत कैलेंडर का पालन होता है, जबकि दक्षिण भारत में अमावस्यांत कैलेंडर का उपयोग किया जाता है. गुजरात सहित दक्षिण भारत में सावन का महीना कल से शुरू हो रहा है. सोमनाथ मंदिर में सावन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.