आज देश भर में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है. यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है. सावन में मनाया जाने वाला यह त्यौहार वैवाहिक संपन्नता का भी प्रतीक है. सुहागन महिलाएं और अविवाहित कन्याएं दोनों ही श्रद्धा के साथ यह त्यौहार मनाती हैं. इस दिन हरे रंग के परिधान और हरे रंग की चूड़ी पहनने का विशेष महत्व है.