आज देश भर में हरतालिका तीज का पर्व पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि की कामना के साथ यह विशेष व्रत कर रही हैं। यह व्रत भगवान शिव और माँ पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि शिवजी की प्राप्ति के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी। इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और पति के जीवन में दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है।