हरतालिका तीज का व्रत विवाह और वैवाहिक संबंधों को उत्तम बनाने वाला पर्व है. यह व्रत उन कुमारी कन्याओं के लिए मंगलकारी है जिनके रिश्ते जुड़ने से पहले ही टूट जाते हैं या कुंडली में गृह दशा अनुकूल नहीं होती. साथ ही, यह उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है जिनके दाम्पत्य जीवन में दूरियां आ गई हैं या प्रेम की कमी है. इस दिन शिव-पार्वती की उपासना से विवाह से जुड़ी हर समस्या का समाधान हो सकता है. एक वक्ता के अनुसार, "जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा आसपास है वह जो है खत्म हो जाती है तो आपस में जो दांपत्य है यानी पति पत्नी का जो संबंध है वह बड़े, अच्छा और बड़ा ही आनंदपूर्वक चलता है." निर्जला या फलाहार उपवास, शिव मंदिर में पूजन, मंत्र जाप और विशेष अर्पित की गई वस्तुओं के प्रयोग से दांपत्य जीवन में सुख-शांति और प्रेम बढ़ता है. नौकरी के कारण दूरी या वाद-विवाद जैसी समस्याओं के लिए भी इस दिन विशेष उपाय बताए गए हैं.