उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। भारतीय सेना के जवानों ने बर्फ़ हटाकर गुरुद्वारे तक का तीन किलोमीटर लंबा दुर्गम मार्ग तैयार कर दिया है, जिसमें अटल कोठी ग्लेशियर का हिस्सा भी शामिल है। गुरुद्वारे को सजाने, श्रद्धालुओं के लिए लंगर, दवाई और ठहरने के प्रबंध किए जा रहे हैं; यात्रा के संदर्भ में जानकारी दी गई कि "3 मई 2025 को श्री हेमकुंश जी की यात्रा आरंभ हो रही है" और इस वर्ष गुरुद्वारे को सात क्विंटल ताजे फूलों से सजाया जाएगा।