आप बजरंगबली को उनका प्रिय पान अर्पित करके अपनी समस्या का शीघ्र समाधान पा सकते हैं. महाबली हनुमान को विशेष प्रकार का पान प्रिय है. महाबली को चढ़ने वाला पान एकदम ताजा होना चाहिए. हनुमान जी के पान में केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, डलवाएं. ध्यान रखें कि वो पान मीठा और रसभरा हो. जानिए कैसे बनवाएं हनुमान जी के लिए विशेष पान.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain how to prepare a special paan for Lord Hanuman. The paan offered to Hanuman should be very fresh.