scorecardresearch

यहीं हुआ राम सीता का विवाह, आज भी मौजूद है वो विवाह मंडप

भारत और नेपाल की सीमा पर जनकपुर में एक ऐसा धाम है जहां लाखों श्रद्धालु माता सीता का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. जानकी मंदिर नेपाल के काठमांडू शहर से लगभग 400 किलोमीटर दूर पर बना है. जनकपुर धाम के रूप में विख्यात माता सीता का ये मंदिर 4860 वर्ग मीटर में फैला है. इस मंदिर के निर्माण में करीब 16 साल का समय लगा.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the history and significance of Janaki Mandir of Nepal's Janakpur.