बद्रीनाथ के मंदिर में नर और नारायण के विग्रह को पूजा जाता है. मंदिर परिसर में 15 मूर्तियां हैं, इनमें सब से प्रमुख भगवान विष्णु की मूर्ति है. यहां भगवान विष्णु ध्यान मग्न मुद्रा में सुशोभित हैं, जिसके दाहिने ओर कुबेर लक्ष्मी और नारायण की मूर्तियां हैं. कहते हैं कि यह न केवल भगवान विष्णु का निवास स्थान है बल्कि ज्ञान की खोज में आये तीर्थयात्रियों, साधु, संतो का घर भी है. धरती का बैकुंठ कहे जाने वाले इस धाम के पीछे एक लंबा पौराणिक इतिहास है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the history of Uttarakhand's Badrinath Temple and much more about it.