scorecardresearch

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली की धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

होली के मौके पर उत्सव के साथ भक्ति का रंग भी घुलता है. होली हम इंसान ही नहीं, बल्कि भगवान भी खेलते हैं। सिर्फ कृष्ण ही नहीं महादेव भी इस रंगोत्सव में शामिल होते हैं. महादेव न सिर्फ शामिल होते हैं. वो जमकर रंग भी खेलते हैं. तभी तो महाकाल के साथ रंगोत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे हैं.

On the occasion of Holi, the color of devotion also mixes with the festival. Holi is not only played by us humans, but also by God. Not only Krishna, Mahadev also participates in this Rangotsav. Mahadev doesn't just get involved. They also play with colors fiercely. That's why a large number of devotees have reached Ujjain to celebrate Rangotsav with Mahakal.